भारत पर्यटन विकास निगम ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर को मनाते हुए सौंदर्य के विषय में मिथकों का खंडन करने संबंधित सत्र आयोजित किया – India Tourism Development Corporation
समाचार

09 March 2021

भारत पर्यटन विकास निगम ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर को मनाते हुए सौंदर्य के विषय में मिथकों का खंडन करने संबंधित सत्र आयोजित किया

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) ने होटल सम्राट में अपनी सभी महिला कार्यपालकों के लिए ‘सौंदर्य के विषय में मिथकों का खंडन करने’ संबंधित आंतरिक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का संचालन सेलिब्रिटी हेयर एक्सपर्ट सुश्री ईशा ऋषि द्वारा किया गया। लंदन विडाल सैसून और टोनी एंड गाय में अध्ययन और काम करने के बाद, वे भारत वापस आईं और 2007 में दिल्ली में अपना पहला सैलून स्थापित किया, वे अमेरिकी आईकेएफएफ प्रमाणित कैटल बैल फिटनेस ट्रेनर भी हैं। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य एवं कल्याण, त्वचा देखभाल और बालों की देखभाल तथा सौंदर्य उपचार प्राप्‍त करते समय पालन किए जाने वाले कोविड मानदडों पर चर्चा की गई। इस सत्र में श्री पीयूष तिवारी, निदेशक, वाणिज्यिक व विपणन, आईटीडीसी और आईटीडीसी के अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसका प्रबंधन आईटीडीसी के मानव संसाधन विकास प्रभाग–अशोक आतिथ्‍य एवं पर्यटन प्रबंध संस्‍थान (एआईएचएंडटीएम) द्वारा किया गया था।

X