भारत पर्यटन विकास निगम ने ‘‘सतर्क भारत – समृद्ध भारत’’ विषय के साथ सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह, 2020 मनाया। – India Tourism Development Corporation
प्रेस विज्ञप्ति

05 November 2020

भारत पर्यटन विकास निगम ने ‘‘सतर्क भारत – समृद्ध भारत’’ विषय के साथ सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह, 2020 मनाया।


पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के तत्‍वावधान में आतिथ्‍य क्षेत्र में अग्रणी भारत पर्यटन विकास निगम लि. (आईटीडीसी), ने 27 अक्‍तूबर से 02 नवम्‍बर, 2020 तक ‘सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह’ मनाया। ‘‘सतर्क भारत - समृद्ध भारत’’ विषय के साथ समारोह की शुरूआत पहले दिन सत्‍यनिष्‍ठा शपथ समारोह के साथ की गई, जिसका डिजिटल रूप से आयोजन किया गया था। समारोह की अध्‍यक्षता श्री जी के वी राव, अध्‍यक्ष व प्रबंध निदेशक, आईटीडीसी ने श्री पीयूष तिवारी, निदेशक वाणिज्यिक व विपणन, आईटीडीसी; मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री बी बी दाश, निदेशक, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार और आईटीडीसी के कर्मचारियों तथा कार्यपालकों के साथ की।



सप्‍ताह-भर की गतिविधियों का प्राथमिक सिद्धांत जीवन के प्रत्‍येक पहलू में कर्मचारियों और अन्‍य हितधारकों के बीच भ्रष्‍टाचार के विरुद्ध और अखंडता के सवर्धन के प्रति जागरूकता पैदा करना था। इन गतिविधियों के बीच, आईटीडीसी ने विभिन्‍न विभागों के बीच कार्य में पारदर्शिता तथा बेहतर समन्‍वय को बढ़ाने के प्रति विक्रेताओं के साथ परस्‍पर बैठक और संगठनों की नीतियों/प्रक्रियाओं पर कर्मचारियों के लिए कार्यशालाओं/सुग्राही कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसके अलावा, आईआईटी, धनबाद से श्री आशीष गोयल द्वारा टेंडरिंग प्रक्रिया में विलंब पर सत्र भी आयोजित किया गया था। आईटीडीसी में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए श्री एम सी पांडा, पूर्व अपर सचिव, भारत सरकार द्वारा ई-प्रापण पर भी सत्र का आयोजन किया गया।



अशोक आतिथ्‍य एवं पर्यटन प्रबंध संस्‍थान, (एआईएचएंडटीएम) में सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के अवसर पर स्‍लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों द्वारा बनाए गए स्‍लोगन, जैसेकि ‘’सबकी सतर्कता सबके लिए सुरक्षा, किसी की लापरवाही सबके लिए खतरा’ और ‘’भ्रष्‍टाचार द्वारा प्रदूषण हमारे विनाश की ओर बढ़ते कदम’’ ने इस बात पर बल दिया कि कैसे भ्रष्‍टाचार देश के विकास को प्रभावित करता है और उनपर देश में सतर्कता के महत्‍व को कैसे लिया जाता है।



आईटीडीसी तथा सभी हितधारकों ने सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह को मनाते हुए कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सु‍निश्चित किया।


X