आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्‍य में आतिथ्य क्षेत्र में कौशल विकास में सहयोग करने हेतु आईटीडीसी से अनुरोध किया – India Tourism Development Corporation
प्रेस विज्ञप्ति

11 September 2020

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्‍य में आतिथ्य क्षेत्र में कौशल विकास में सहयोग करने हेतु आईटीडीसी से अनुरोध किया


09 सितंबर, 2020 को नई दिल्ली में श्री मेकापति गौतम रेड्डी, माननीय वाणिज्य, उद्योग, आईटी एवं कौशल विकास मंत्री, आंध्र प्रदेश सरकार और श्री जी कमला वर्धन राव अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, आईटीडीसी के बीच हुई बैठक में राज्य ने सरकार के चुनौतियों वाले दोनों क्षेत्रों, आतिथ्य एवं पर्यटन में राज्‍य में कौशल पारिस्थितिक तंत्र (Skill Ecosystem) के निर्माण हेतु अपनी योजनाओं को मूर्त रूप देने में आईटीडीसी के सक्रिय सहयोग और सहायता की मांग की है।



आंध्र प्रदेश सरकार का अग्रिम पंक्ति के कामगारों को सघन प्रशिक्षण के क्षेत्रों के साथ-साथ पर्यटन एवं यात्रापाठ्य क्रम के लिए उत्‍कृष्‍टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) स्थापित करने के लिए आईटीडीसी के साथ समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का प्रस्ताव है। आईटीडीसी का प्रस्ताव, योग्य युवा आतिथ्‍य व्‍यावसायिकों को लाभान्वित करने के लिए इन क्षेत्रों में कुछ उद्यमिता मॉडल क्रियान्वित करने हेतु गठजोड़ करने का प्रस्ताव है।


X